Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आज तेरी गली से गुजरा तो याद सब वाकया आया । ह

White आज तेरी गली से गुजरा तो याद सब वाकया आया ।
हसरतें सब मातम कर उठी, दबा दर्द छलक आया ।।
कभी आंखों में चमक सी रहती थी तुम ।
ये क्या हुआ कि आसूं रुखसार पर ढलक आया।।
मैं तुझे याद नहीं करता , किसी और को खोजने लगा हूं अब।
पर जिसकी भी देखी सूरत मैंने, बस तू ही तू नजर आया ।।
जानें कितने हकीमों को दिखा लिया जख्म अपना ।
इलाज जो भी किया नतीजा सब बेअसर आया ।।
लगी है चोट दिल पर कोई जानें क्या दर्द मेरा।
उन्हे तो मैं हमेशा मुस्कुराता ही नजर आया।।
जाने कितनों को बर्बाद किया इस मोहब्बत ने ।
क्या हुआ जो कहर मुझ पर भी इस कदर आया ।।

©Manpreet Gurjar
  #Yaad
manpreetgurjar9471

Manpreet Gurjar

New Creator
streak icon278

#Yaad #Poetry

288 Views