White अधिक समय चलती नही, झूठों की सरकार। पता चले जब सत्य का, होती उसकी हार।। अधिक समय चलता नहीं,धोखे का व्यापार। पकड़ा जाता एक दिन, छुपता नहिं ये यार।। अधिक समय चलती नहीं,लूटी दौलत यार। लग जाती जब बद्दुआ,मिट जाता संसार।। अधिक समय चलता नहीं, यारों झूठा प्यार। बुरा वक्त देता बता, कैसा है किरदार।। -निलम ©Nilam Agarwalla #धोखा_नही_सबक_हैं