Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था, मैं पास आता रहा पर तू

हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था,
मैं पास आता रहा पर तू दूर था,
ना जाने मैंने जो बिताया लम्हा वो कैसा था,
पलकों में आँसू था, पर चेहरे का हँसी भी जबरदस्त था, 
तिल तिल करके मरता रहा मैं,
पर तेरे साथ जो बिताया वक्त था वो भी क्या मस्त था,
रोता रहा मैं हँसती रही तू, 
पर तेरी हँसी भी मेरे अश्कों से ज्यादा मदमस्त था,
हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था ❤️ #chahat #feeling #emotion
हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था,
मैं पास आता रहा पर तू दूर था,
ना जाने मैंने जो बिताया लम्हा वो कैसा था,
पलकों में आँसू था, पर चेहरे का हँसी भी जबरदस्त था, 
तिल तिल करके मरता रहा मैं,
पर तेरे साथ जो बिताया वक्त था वो भी क्या मस्त था,
रोता रहा मैं हँसती रही तू, 
पर तेरी हँसी भी मेरे अश्कों से ज्यादा मदमस्त था,
हाँ एक चाहत थी एक सुरूर था ❤️ #chahat #feeling #emotion