Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश एक दिन ये खबर भी सुर्खियो में आए एक लड़की ने अ

काश एक दिन ये खबर भी सुर्खियो में आए
एक लड़की ने अपनी आबरू सलामत रखने के लिए 
कुछ लड़को को जिंदगी और मौत के पलंग तक 
पहुँचा दिया, 
तब मैं भी कहूँगी 
अब सरकार उन्हे मुँह बंद रखने का 
लालच देकर,
और केस वही ठंडा करदे,
उस लड़की को रिहा करें,
और कोई इस बीच मौत की 
आगोश में समा जाये,
तो शरीर की मुक्ति के लिए 
सुबह तक इंतज़ार ना करें, 
जो नारी को सम्मान नहीं दे सकता 
उसके मृत शरीर को भी कोई हक 
नहीं सम्मान से मुक्त होने का!!


मेरे अल्फाज़ (मेधा भारद्वाज)

©Medha Bharadwaj #justiceforasifa #justiceformanisha #Stoprape 

#NirbhayaJustice
काश एक दिन ये खबर भी सुर्खियो में आए
एक लड़की ने अपनी आबरू सलामत रखने के लिए 
कुछ लड़को को जिंदगी और मौत के पलंग तक 
पहुँचा दिया, 
तब मैं भी कहूँगी 
अब सरकार उन्हे मुँह बंद रखने का 
लालच देकर,
और केस वही ठंडा करदे,
उस लड़की को रिहा करें,
और कोई इस बीच मौत की 
आगोश में समा जाये,
तो शरीर की मुक्ति के लिए 
सुबह तक इंतज़ार ना करें, 
जो नारी को सम्मान नहीं दे सकता 
उसके मृत शरीर को भी कोई हक 
नहीं सम्मान से मुक्त होने का!!


मेरे अल्फाज़ (मेधा भारद्वाज)

©Medha Bharadwaj #justiceforasifa #justiceformanisha #Stoprape 

#NirbhayaJustice