Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरा अंधेरे में से उजाले की एक किरण, देती है एक

अंधेरा
अंधेरे में से उजाले की एक किरण,
देती है एक उम्मीद,
कहता है अंधेरा खोजो तुम वो किरण,
जो हैं तुम्हारी उम्मीद
सिर्फ खोजनी है तुम्हे रोशनी की वो एक किरण
जो देगी तुम्हे उम्मीद
अंधेरे से डरकार न भागो तुम 
खोजनी है तुम्हे वो उम्मीद
कहता है अंधेरा मैं इतना काला नही 
की रोकू ..वो किरण जो है तुम्हारी उम्मीद
बस ठहरे रहो , अंधेरे के बाद रोशनी भी मिलेगी
जो देगी तुम्हे एक नई उम्मीद।

©Suman Rathore
  अंधेरे से रोशनी नाम की एक उम्मीद

अंधेरे से रोशनी नाम की एक उम्मीद #Poetry

27 Views