कà¥à¤¯à¤¾ लिखूठइन खाली पन्नों पे, कलम मेरी रो रही है, दिल के दर्द को,शब्दों में छुपा रही है। ख्वाबों की दुनिया, सिर्फ तेरी बातों में है, रातें लम्बी हैं मगर मोहब्बत के ख्वाबों में है। दिल टूटा है, इश्क में हारा हूँ मैं, ये आँसुओं की मल्लिका, खुद को बहा रहा हूँ मैं। Pinku Dnath ©Pinku Studio #PoetInYou #kyalikhun #pinkustudio #poetcommunity #Life_experience