Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभिव्यक्ति अभिव्यक्ति की आजादी मिली है तो सबको तो

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति की आजादी मिली है तो सबको तोल-मोल कर बोलना चाहिए।
अच्छे विचार हों या चाहे बुरे विचार हों, मर्यादा और मिठास से तोलना चाहिए।

मीठी वाणी सभी के मन को हर्षाती है,कड़ुवे बोल बोलकर,बुरा न बनना चाहिए।
विचारों की अभिव्यक्ति ही है इंसान के व्यक्तित्व का दर्पण, साफ रखना चाहिए।

सभी स्वतंत्र हैं अपनी अभिव्यक्ति के लिए कुछ बोलने से पहले समझ लेना चाहिए। 
मृदुभाषी बनने से ही प्रशंसा मिलती है, कर्कश वाणी बोल न जहर घोलना चाहिए।

शत्रुता मिटा सकती है अभिव्यक्ति, कटाक्ष छोड़, शालीन भाषा अपनानी चाहिए।
अभिव्यक्ति की आजादी गर मिली है तो बुराइयों के खिलाफ भी बोलना चाहिए।

मन में छुपे भावों को दर्द हो चाहे हो खुशी, खुले दिल से अभिव्यक्त कर देना चाहिए।
भावाभिव्यक्ति से दिल हल्का होता है कोई ना हो तो लेखन को मित्र बनाना चाहिए। #अभिव्यक्ति(कविता)
#क़लम_ए_ह़यात
#collabwithक़लम_ए_ह़यात
#जन्मदिन_Qeh
अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति की आजादी मिली है तो सबको तोल-मोल कर बोलना चाहिए।
अच्छे विचार हों या चाहे बुरे विचार हों, मर्यादा और मिठास से तोलना चाहिए।

मीठी वाणी सभी के मन को हर्षाती है,कड़ुवे बोल बोलकर,बुरा न बनना चाहिए।
विचारों की अभिव्यक्ति ही है इंसान के व्यक्तित्व का दर्पण, साफ रखना चाहिए।

सभी स्वतंत्र हैं अपनी अभिव्यक्ति के लिए कुछ बोलने से पहले समझ लेना चाहिए। 
मृदुभाषी बनने से ही प्रशंसा मिलती है, कर्कश वाणी बोल न जहर घोलना चाहिए।

शत्रुता मिटा सकती है अभिव्यक्ति, कटाक्ष छोड़, शालीन भाषा अपनानी चाहिए।
अभिव्यक्ति की आजादी गर मिली है तो बुराइयों के खिलाफ भी बोलना चाहिए।

मन में छुपे भावों को दर्द हो चाहे हो खुशी, खुले दिल से अभिव्यक्त कर देना चाहिए।
भावाभिव्यक्ति से दिल हल्का होता है कोई ना हो तो लेखन को मित्र बनाना चाहिए। #अभिव्यक्ति(कविता)
#क़लम_ए_ह़यात
#collabwithक़लम_ए_ह़यात
#जन्मदिन_Qeh