उड़तें पंरिदों ने नाप लिया है आसमान सारा उड़ान पंखों के साथ हौसलों की है जो कहतें है उन्हें सिर्फ और सिर्फ आजादी चाहिए तो देख लो ऐ इंसान के बच्चों ढ़लतें सूरज के साथ पंरिदों को भी चाहत अब बस अपनें घौसलों की है। #twilight #उडान #घर #जरुरत #प्यार उड़ान अच्छी है मगर घर आने के रास्तों को बंद करके नहीं।