Nojoto: Largest Storytelling Platform

झुमका आज वो मिलने आए हैं वो मेरे लिए झुमके भी लाए

झुमका आज वो मिलने आए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो चांद से पैगाम लाए हैं
वो मेरा नूर साथ लाए हैं
वो प्रेम की सौगात लाए हैं 
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो झुमकों से,
मुझे पहनाने की सिफारिश भी लाए हैं
वो उनके बहाने
मुझमें सज जाने का बहाना भी लाए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं।। #झुमके
झुमका आज वो मिलने आए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो चांद से पैगाम लाए हैं
वो मेरा नूर साथ लाए हैं
वो प्रेम की सौगात लाए हैं 
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं ।

वो झुमकों से,
मुझे पहनाने की सिफारिश भी लाए हैं
वो उनके बहाने
मुझमें सज जाने का बहाना भी लाए हैं
वो मेरे लिए झुमके भी लाए हैं।। #झुमके