एक दिन यूँ चले जायेंगे, कसम है, ढूँढोगे हमें, जब भी पुकारोगे, हम न आयेंगे, ढूँढोगे हमें । चिढ़ते हो, हमारी आवाज, हमारे नग्मों से , कल यही गुनगुनाओगे, इनमें ढूँढोगे हमें । सफर जो हाथ थाम साथ काटे थे हमने , अपने हाथ तन्हा पाओगे , ढूँढोगे हमें ।। ©💝LAFZON 💖KE 💖MOTI-2 💝 #ढूंढोगे #हमें #WinterFog