Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीतने की इतनी आदत सी हो जाती है न कि ऐसे जीने लगते

जीतने की इतनी आदत सी हो जाती है न
कि ऐसे जीने लगते है मानो
कभी मौत से सामना ही नहीं होगा।
पर तुम कितने ही सिकंदर हो जाओ,
कभी न कभी जिंदगी मौत से हार ही जाएगी।।

©Deepanjali Patel (DAMS)
  #delicatetolife