Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन की वो मीठी यादें , वो बीता हर लम्हा , याद आता

बचपन की वो मीठी यादें ,
वो बीता हर लम्हा ,
याद आता है बहुत ,
जब होती हूँ तनहा !

काश, लौट आए बचपन के वो दिन 
और भर दें मन में जीने की वही उमंग ,
ना कोई चिंता हो , ना कोई शिकन ,
जिंदगी में हो बस खुशियों की तरंग !

बचपन की वो मीठी यादें …….

©Sonal Panwar
  #yaadein #यादें #bachpankiyaadein #बचपन_की_यादें #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari  #Poetry #Shayari #Nojoto