Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्हें खो दिया था हमने..वो मिला है आज जाकर. अनजा

जिन्हें खो दिया था हमने..वो मिला है आज जाकर. 
अनजान सी बातें हैं,..अजनबियों से तेवर हैं..।

बताया मैने कभी..मए तेरे लिए हर खुशियां होता था,

तो मुझे दिखा.के वो कहता है,,ये मेरे नए से जेवर हैं..

हां मैने देखा.., उसके अब कई अपने भी बन गए,, 
 
और उनके साथ तो कई सुहाने सपने भी बन गए..

वो खुश है जहां,रहने दो उन्हें क्या फायदा है कहकर,

वो आगे निकल चुका है, ना आ पाएगा वो लौट कर,

अनजान सी बातें हैं अजनबियों से हैं तेवर,,।।।

©yogya bhai 1111 #shayri #mushira#rahat#wo mera apna #

#hangout
जिन्हें खो दिया था हमने..वो मिला है आज जाकर. 
अनजान सी बातें हैं,..अजनबियों से तेवर हैं..।

बताया मैने कभी..मए तेरे लिए हर खुशियां होता था,

तो मुझे दिखा.के वो कहता है,,ये मेरे नए से जेवर हैं..

हां मैने देखा.., उसके अब कई अपने भी बन गए,, 
 
और उनके साथ तो कई सुहाने सपने भी बन गए..

वो खुश है जहां,रहने दो उन्हें क्या फायदा है कहकर,

वो आगे निकल चुका है, ना आ पाएगा वो लौट कर,

अनजान सी बातें हैं अजनबियों से हैं तेवर,,।।।

©yogya bhai 1111 #shayri #mushira#rahat#wo mera apna #

#hangout