यूं चूमना उसे, बातें बड़ी बड़ी है वो हाथ ही पकड़ ले तो क्या बात है! उसकी सांसों से दहकती है सर्दियां भी वो पास ही जो बैठे, तो क्या बात है! उसके हंसने से खिल उठे पतझड़ भी वो तुझे देख मुस्कुराए, तो क्या बात है! जिंदगी है ना लम्बी, जिंदगी का पता नहीं वो संग एक शाम ही बीता ले तो क्या बात है! ©Swechha S वो हाथ ही पकड़ ले, तो क्या बात है! 💌 #4Jan #Tum