Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ अगर होती तो क्यों छोड़ के जाती मुझे नहीं तुमने

 हाँ अगर होती तो क्यों छोड़ के जाती मुझे 
नहीं तुमने कहाँ छोड़ा था मुझे ! वो तो मज़बूरी थी तुम्हारी हाँ मज़बूरी ही रही होंगी वरना तुम ऐसे ही तो छोड़ नहीं सकती थी मुझे क्योंकि कोई इतना भी कठोर दिल नहीं हो सकता कि किसी को बीच भंवर में छोड़ जाये शायद मेरी जिंदगी की किताब में तेरे नाम का चेप्टर था ही नहीं वेबजह मैं दोस्तों से कहता था कि देख लेना हम दोनों एक अलग ही दुनिया बसायेंगे 
पर मुझे क्या पता कि तुम इस तरह लापता हो 
जाओगी हाँ याद आएगी मुझे तुम्हारी 
पर मैं खुद समझा लूंगा कि 
शायद तुम थी ही नहीं मेरी ज़िन्दगी में........ 

✍️✍️✍️पवन कुमार अल्पज्ञ Payal Singh Jyoti Shaw Charu Gangwar Sunita Shaw Arya Kumari
 हाँ अगर होती तो क्यों छोड़ के जाती मुझे 
नहीं तुमने कहाँ छोड़ा था मुझे ! वो तो मज़बूरी थी तुम्हारी हाँ मज़बूरी ही रही होंगी वरना तुम ऐसे ही तो छोड़ नहीं सकती थी मुझे क्योंकि कोई इतना भी कठोर दिल नहीं हो सकता कि किसी को बीच भंवर में छोड़ जाये शायद मेरी जिंदगी की किताब में तेरे नाम का चेप्टर था ही नहीं वेबजह मैं दोस्तों से कहता था कि देख लेना हम दोनों एक अलग ही दुनिया बसायेंगे 
पर मुझे क्या पता कि तुम इस तरह लापता हो 
जाओगी हाँ याद आएगी मुझे तुम्हारी 
पर मैं खुद समझा लूंगा कि 
शायद तुम थी ही नहीं मेरी ज़िन्दगी में........ 

✍️✍️✍️पवन कुमार अल्पज्ञ Payal Singh Jyoti Shaw Charu Gangwar Sunita Shaw Arya Kumari