भोग विलास और मोह माया केवल छद्म! बाह्य अलंकरण सर्वोत्तम सदा ही निर्मल आचरण पुण्य कर्ता को ईश्वर ले वें अपनी शरण प्रेम परोपकार और शुद्ध विचार ही है निर्मूल जीवन का अलंकरण तन का छोड़ मन का करो शुद्धिकरण स्वस्थ विचारों से आह्लादित अंतःकरण— % & ♥️ Challenge-829 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।