खूबसूरती के पीछे भागते हो सच्चाई जानकर जागते हो कोई प्यार कद देखकर करता है तो कोई रंग देखकर करता है शायद प्यार को भी तुम सौदा मानते हो कदर जज़्बातों की आजकल कहां बाहरी सुंदरता को सब कुछ मानते हो अंत तो राख में होना है सबका शायद तुम इस सच्चाई को न जानते हो #सच्चाई #कटुसत्य #nojotohindi#nojoto#poetry