Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सहा था , ना सहेंगे, अगर झूठ हैं नज़रों में, उस

ना सहा था , ना सहेंगे,

अगर झूठ हैं नज़रों में,

उसको सच ना कभी कहेंगे।


मेरा मुझ पर अधिकार हैं,

बस प्यार की भाषा स्वीकार हैं,

अब स्वयं स्वार्थी बनकर ,

स्वग्रहणधिकार करेंगे ।


बहुत हुआ ये गन्दा खेल ,

मुंह में मिश्री, पीछे जहर उड़ेल,

भावनाओं के चक्रव्यूह से,

अब खुद को आज़ाद करेंगे। #HappyWomensday, #poetry, #Indianproudwomen, #Netherlands, #FanofGulzaar, #Strongwomen
ना सहा था , ना सहेंगे,

अगर झूठ हैं नज़रों में,

उसको सच ना कभी कहेंगे।


मेरा मुझ पर अधिकार हैं,

बस प्यार की भाषा स्वीकार हैं,

अब स्वयं स्वार्थी बनकर ,

स्वग्रहणधिकार करेंगे ।


बहुत हुआ ये गन्दा खेल ,

मुंह में मिश्री, पीछे जहर उड़ेल,

भावनाओं के चक्रव्यूह से,

अब खुद को आज़ाद करेंगे। #HappyWomensday, #poetry, #Indianproudwomen, #Netherlands, #FanofGulzaar, #Strongwomen