Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास गवाह है इतिहास गवाह है भारत की आन का मान

इतिहास गवाह है   इतिहास गवाह है भारत की आन का मान का सम्मान का
वीरता की गाथाओं का,जौहर व्रत की कथा ओं का
सीता की पवित्रता का, राम की कर्तव्यनिष्ठा का
मीरा के प्रेम का ,राधा के समर्पण का
अर्जुन की वीरता का ,भीष्म की प्रतिज्ञा का
जयचंद की गद्दारी का ,पृथ्वीराज की खुद्दारी का
भारत की अखंडता का ,अनेकता में एकता का
शहीदों के बलिदान का ,भारतीयों के ज्ञान का
विदेशियों के अत्याचार का ,भारतीयों के संस्कार का
दधीचि के त्याग का,जनक के बैराग का
गंगा की अविरल धार का,माताओं के प्यार का
रावण के अहंकार का,कंस के उद्धार का
भरत के सत्कर्म का,लक्ष्मण के सेवा धर्म का
उर्मिला के वियोग का, दशरथ के पुत्र मोह का
इतिहास गवाह है।

©Mineshchauhan इतिहास गवाह है

#WForWriters
इतिहास गवाह है   इतिहास गवाह है भारत की आन का मान का सम्मान का
वीरता की गाथाओं का,जौहर व्रत की कथा ओं का
सीता की पवित्रता का, राम की कर्तव्यनिष्ठा का
मीरा के प्रेम का ,राधा के समर्पण का
अर्जुन की वीरता का ,भीष्म की प्रतिज्ञा का
जयचंद की गद्दारी का ,पृथ्वीराज की खुद्दारी का
भारत की अखंडता का ,अनेकता में एकता का
शहीदों के बलिदान का ,भारतीयों के ज्ञान का
विदेशियों के अत्याचार का ,भारतीयों के संस्कार का
दधीचि के त्याग का,जनक के बैराग का
गंगा की अविरल धार का,माताओं के प्यार का
रावण के अहंकार का,कंस के उद्धार का
भरत के सत्कर्म का,लक्ष्मण के सेवा धर्म का
उर्मिला के वियोग का, दशरथ के पुत्र मोह का
इतिहास गवाह है।

©Mineshchauhan इतिहास गवाह है

#WForWriters