तुझे रात भर यूं ही सोचते रह गए हम, यूं ही खुली आंखों में सपने देखते रह गए हैं, ना कुछ कह सके ना कुछ अपने बारे में बता सके हम, बस तेरी खूबसूरती को यूं ही देखते रह गए हम, चाहता तो बहुत था दिल तुझे अपने दिल की बात बताऊं, पर ऐसा ना कर पाए ए मेरे दोस्त , पता नहीं क्यों जब तुम सपनों में सामने आती हो, दिन भर की थकान और सारे गमों को ले जाती है, फिर भी तुझसे एक बात कहूंगा, रोज यूं ही मेरे सपनों में आना , यूं ही कभी हंसना कभी रुलाना, बस कभी छोड़कर मत जाना!!😍😘 #Love #Dream #Feeling #Emotion #Suraj #SS #Open_Diary