Nojoto: Largest Storytelling Platform

#MessageOfTheDay जुबान जज्बात जहाँ कतराते नहीं है

#MessageOfTheDay  जुबान जज्बात जहाँ कतराते नहीं है, 
मुनाफा नुकसान यहाँ बिचमें आते नहीं है.

जब वो लगते हे हमसे गले, सुकून मिल जाता है, 
जब बैठते हो ऊनके साथ, वक्त हसीन हो जाता है, 

चाहे गालियाँ क्यों ना दे, चेहरे पर मुस्कान वो हर वक्त लाते हैं, 
रूठते है जब वो, एक मुस्कान से ही कभी मान जाते हैं.

कितना अनमोल होगा वो पल सोचा है कभी, 
ईस दुनिया का राजा भी बेठा था गरीब दोस्त के पेरों में कभी.
ये वो रिश्ता है जिसे खुद ईश्वर भी निभाते हैं, 

ये रिश्ते खून से बढ़कर कहलाते हैं, 
ये दोस्त ही है जो जिंदगी को त्योहार बनाते हैं.! 
ये दोस्त ही है जो जिंदगी को त्योहार बनाते हैं.! 

डॉ. हेरत उदावत.

©Herat Udavat a small poetry on friendship.. 

#friends 
#Hindi 
#hindi_poetry 
#kavita 

#Messageoftheday
#MessageOfTheDay  जुबान जज्बात जहाँ कतराते नहीं है, 
मुनाफा नुकसान यहाँ बिचमें आते नहीं है.

जब वो लगते हे हमसे गले, सुकून मिल जाता है, 
जब बैठते हो ऊनके साथ, वक्त हसीन हो जाता है, 

चाहे गालियाँ क्यों ना दे, चेहरे पर मुस्कान वो हर वक्त लाते हैं, 
रूठते है जब वो, एक मुस्कान से ही कभी मान जाते हैं.

कितना अनमोल होगा वो पल सोचा है कभी, 
ईस दुनिया का राजा भी बेठा था गरीब दोस्त के पेरों में कभी.
ये वो रिश्ता है जिसे खुद ईश्वर भी निभाते हैं, 

ये रिश्ते खून से बढ़कर कहलाते हैं, 
ये दोस्त ही है जो जिंदगी को त्योहार बनाते हैं.! 
ये दोस्त ही है जो जिंदगी को त्योहार बनाते हैं.! 

डॉ. हेरत उदावत.

©Herat Udavat a small poetry on friendship.. 

#friends 
#Hindi 
#hindi_poetry 
#kavita 

#Messageoftheday
heratudavat6918

Herat Udavat

New Creator