#MessageOfTheDay 💫चिराग़💫 ❇️❇️❇️❇️❇️❇️ मैं आंधी तूफानों से नहीं डरता यही मेरा कर्म है, कभी जलना तो कभी बुझना यही मेरा धर्म है, चीखते अंधियारे का मैं जलता हुआ आक्रोश हूँ, दे-दे मुझको जरा सी कोई और हवा वो मैं रोष हूँ, इन स्याह अंधेरी रातों से भी मैं कभी नहीं डरता हूँ, जीवन के हर इक युद्ध में,मैं योद्धा बनकर लड़ता हूँ। --Vimla Choudhary 8/6/2021 ©vks Siyag #Messageoftheday #chiraag #darkness #Motivation #positivevibes #nojotopoem #nojotohindi #nojotonews #VimlaChoudhary