हर साल रावण को मारने वालों क्या ख़ुद में राम ज़िंदा भी है! या रावण को मारने से पहले राम की बलि चढ़ा दी तुमने! जय श्री राम बस होठों पे मन के राम को मार दिया हर बार राम को हरा दिया जीते लंका को हार दिया रावण को ख़ुद में जिंदा रखा ख़ुद अपने राम को मार दिया राम vs रावण