Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसको चिंता परिवार की अपनी, वो ही दिन का लाभ उठाये

जिसको चिंता परिवार की अपनी, वो ही दिन का लाभ उठाये
कर के सुरक्षित उसी समय ही, ना ही बात सिर्फ टरकाये
आज करूँगा कल करूँगा, बात सिर्फ बस यही दोहराएं
आ जाए जब परेशानी फिर, लोगो के आगे बस हाथ फैलाये
बीमा करवा के सोचे ये तो, पैसों की बर्बादी है
कुछ ना फ़ायदा हुआ है इस्से, लोगो की नादानी है
अभी भी वक़्त है, संभाल लो वक़्त को, हाथ नही फिर आयेगा
जिस उम्र मे पड़ेगा सस्ता, वो ही लाभ दिलाएगा
ना सोचो ये फायदा मेरा है, फायदे की तुमहारी बात है
संभाल लो अभी भी परिवार को अपने, जब तक सही हालात है
बाहर भी जा के हम लोग, खर्चा खुब कर आते है
तब ना सोचे हम ये बिलकुल ही, क्या बर्बाद हम कर आते है
थोड़ा थोड़ा बचा के हम भी, बचत करना अब शुरू करे
वक़्त का कुछ भी पता नही है, आज से ही शुरूआत करे

©Niti Sharda #Nojoto #Life #Policy #feelings #nojotohindi #LIC #Shayar #Shayari #Like 

#Roses
जिसको चिंता परिवार की अपनी, वो ही दिन का लाभ उठाये
कर के सुरक्षित उसी समय ही, ना ही बात सिर्फ टरकाये
आज करूँगा कल करूँगा, बात सिर्फ बस यही दोहराएं
आ जाए जब परेशानी फिर, लोगो के आगे बस हाथ फैलाये
बीमा करवा के सोचे ये तो, पैसों की बर्बादी है
कुछ ना फ़ायदा हुआ है इस्से, लोगो की नादानी है
अभी भी वक़्त है, संभाल लो वक़्त को, हाथ नही फिर आयेगा
जिस उम्र मे पड़ेगा सस्ता, वो ही लाभ दिलाएगा
ना सोचो ये फायदा मेरा है, फायदे की तुमहारी बात है
संभाल लो अभी भी परिवार को अपने, जब तक सही हालात है
बाहर भी जा के हम लोग, खर्चा खुब कर आते है
तब ना सोचे हम ये बिलकुल ही, क्या बर्बाद हम कर आते है
थोड़ा थोड़ा बचा के हम भी, बचत करना अब शुरू करे
वक़्त का कुछ भी पता नही है, आज से ही शुरूआत करे

©Niti Sharda #Nojoto #Life #Policy #feelings #nojotohindi #LIC #Shayar #Shayari #Like 

#Roses
nitiarora2614

Niti Sharda

New Creator