Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात की गुस्ताखियों की बात क्या लिखें हो गयी जो गलत

रात की गुस्ताखियों की बात क्या लिखें
हो गयी जो गलतियां तो माफ़ क्या लिखें
हुस्न में घायल हुआ मासूम दिल मेरा
क़त्ल के इल्ज़ाम का फिर दाग़ क्या लिखें

दिल जाकर रुक गया हुस्न के दर पर
ओ लाख ठोकर दे गईं हुस्न के बल पर
रात गईं बात गई ओ जाते जाते बोल गईं
तो प्यार में मरने का उसके देवदास क्या लिखें ।।
#मूड इश्क़ियाना मुहब्बत
रात की गुस्ताखियों की बात क्या लिखें
हो गयी जो गलतियां तो माफ़ क्या लिखें
हुस्न में घायल हुआ मासूम दिल मेरा
क़त्ल के इल्ज़ाम का फिर दाग़ क्या लिखें

दिल जाकर रुक गया हुस्न के दर पर
ओ लाख ठोकर दे गईं हुस्न के बल पर
रात गईं बात गई ओ जाते जाते बोल गईं
तो प्यार में मरने का उसके देवदास क्या लिखें ।।
#मूड इश्क़ियाना मुहब्बत