Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक हम हैं जो सब को मनाने में लगे हैं और लोग हैं जो

एक हम हैं जो सब को मनाने में लगे हैं
और लोग हैं जो हम को सताने में लगे है

जब से जवानी आई ये हाल हमारा है 
घर छोड़ दिया हमने और कमाने में लगे हैं

प्यार भी हमने किया बेवफा भी हम कहलाए
अब हम बेवफाई का दाग मिटाने में लगे हैं

जी तोड़ किए मेहनत फिर पहुंचे तरक्की पर
फिर भी कुछ लोग हम को गिराने में लगे हैं

जब से आए हैं जहां मैं मौत पीछे ही पड़ी है 
यह भूल कर के  हम जिंदगी बनाने में लगे हैं

भाई भी मेरा घर पर बहन भी है मेरी घर पर
हम दूर रहकर भी सब को निभाने में लगे हैं

नादान हूं ठोकर से गिर जाती हूं कहीं भी
मां-बाप मेरे हर दम उठाने में लगे हैं

दिल टूटा जिगर छलनी जिंदगी बेरंग हुई
 मुस्कान तुमको शायरी सुनाने में लगे हैं

@muskansingh_official_

©Muskan Singh जब से आए हैं जहां मैं मौत पीछे ही पड़ी है 
यह भूल कर के  हम जिंदगी बनाने में लगे है

# मुस्कान सिंह📖✍🏻

#girl  #sadline
एक हम हैं जो सब को मनाने में लगे हैं
और लोग हैं जो हम को सताने में लगे है

जब से जवानी आई ये हाल हमारा है 
घर छोड़ दिया हमने और कमाने में लगे हैं

प्यार भी हमने किया बेवफा भी हम कहलाए
अब हम बेवफाई का दाग मिटाने में लगे हैं

जी तोड़ किए मेहनत फिर पहुंचे तरक्की पर
फिर भी कुछ लोग हम को गिराने में लगे हैं

जब से आए हैं जहां मैं मौत पीछे ही पड़ी है 
यह भूल कर के  हम जिंदगी बनाने में लगे हैं

भाई भी मेरा घर पर बहन भी है मेरी घर पर
हम दूर रहकर भी सब को निभाने में लगे हैं

नादान हूं ठोकर से गिर जाती हूं कहीं भी
मां-बाप मेरे हर दम उठाने में लगे हैं

दिल टूटा जिगर छलनी जिंदगी बेरंग हुई
 मुस्कान तुमको शायरी सुनाने में लगे हैं

@muskansingh_official_

©Muskan Singh जब से आए हैं जहां मैं मौत पीछे ही पड़ी है 
यह भूल कर के  हम जिंदगी बनाने में लगे है

# मुस्कान सिंह📖✍🏻

#girl  #sadline
muskansingh5151

Muskan Singh

New Creator