आज़ादी के दिनों का एक किस्सा है, ये देश टुकड़ो से बना एक खूबसूरत हिस्सा है!! जहाँ बहती है गंगा जैसे नदी, वो निर्मल देश है भारत!! जहाँ हर कोई सुरक्षित महसूस करता है, वो माँ के आंचल सा है भारत!! अनेक धर्मो का जन्मदाता है भारत, भाईचारो का मिसाल है भारत!! हर संस्कृति को साथ लेकर चलने वाला, ऐसा खूबसूरत देश है भारत!! सम्पूर्ण विश्व मे महान है भारत, मेरा अभिमान है भारत!! #yqquotes #yqbaba #yqdairy #yqdidi #yqtales #yqhindi