यादें उम्र खाती है, नसों के सिकुड़ने का लुफ्त ? दर्द लेता है, याद आँखों की रौशनी ले डूबती है! जहाँ के तानें.. सर के बाल श्वेत कर मृत कर देता है। महज इश्क ही वो शख्स है जो बीमार फिर लाचार और बेरोजगार कर इंसान को जीने छोड़ देता है। ©सौरभ अश्क #Love_a_mental_disease #इश्क़_unlimited #alone