Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे उसके अलावा किसी और से , बातें करने का मन नहीं

मुझे उसके अलावा किसी और से ,
बातें करने का मन नहीं करता,
और एक वो है,उसे मुझसे ही ,
बात करने का मन नहीं करता,
वो मूझसे दिल की कहने को शायद है, डरता,
वो देखकर मुझे है, नजरों से पढ़ता 
तुझसे नहीं तो बोलूं किससे??
मुझ पर बीते वो अनकहे किस्से,
एक तुने ही तो यारा समझा है मुझे ,
मेने सारे ही राज कहे हैं तुझे ,,
फिर अब और क्या, मैं न बोलूं तुझसे??
माना कि गलतियां होती हैं मुझसे..
एक तू ही तो है, मुझे उम्मीदें हैं, जिससे 
वरना रब ने तो गम ही लिखें हैं मेरे हिस्से।।

©Matangi upadhyay (चिंका)
  तुझसे न बोलूं तो बोलूं किससे??😊
#matangiupadhyay #Nojoto #nojotohindi

तुझसे न बोलूं तो बोलूं किससे??😊 #matangiupadhyay Nojoto #nojotohindi #Poetry

279 Views