प्यार लिखूं पर दर्द भी तो है दर्द लिखूं तो सुकून भी तो है सुकून लिखूं तो बेचैनियां भी तो है हर एक चीज के उलट एक कहीं निशानियां भी तो है और ये सब कुछ है जिसमे वो और कुछ नही एक जिंदगी ही तो है। #अल्फाज़मेरे ©shivangi pradhan #Travelstories