न फूल चाहिए,न फल बस सच्चे मन से अर्पित हो बेलपत्र व जल , वो है मेरे भोलेनाथ मेरे भगवन ।। न महल में विराजे न भवन में बस भाता है जिनको पर्वत व जंगल , वही है मेरे भोलेनाथ मेरे भगवन।। न छप्पन भोग न खीर चाहिए बस खुश होते जो बतासे व मिसरी से वही है मेरे भोलेनाथ मेरे भगवन ।। न धन न आभूषण जिन्हे भाता बस चन्दन का तिलक , पहने जानेव की माला वही है मेरे भोलेनाथ मेरे भगवन ।। 🙏🌹🙏हर हर महादेव 🙏🌹🙏 ©Poonam Nishad #harharmahadev #jaybholenath #mahadev #Poetry #nojotohindi #Writer_Poonam_Nishad #nojotopoetry #Nojoto #Hindi