Unsplash तुझसे रायशुमारी भी रही होगी मशवरे भी किए होंगे, अब तू छोड़के जा रहा है तो जा इल्ज़ाम लगा रहा है तो लगा, मेरी वफा कम न होगी और न रहेगा तुझसे कोई गिला, तू न सोचना कि कोई मिला था मैं न सोचूंगा की मैने कहा था, मैं तो फिर भी इसे इकतरफा कह लूंगा पर तू बता तू कहेगा क्या, तू सोचे कि मेरे माथे मढ़ जाएगा मेरे कारण रिश्ता टूटा साबित कर जाएगा, तू बता क्या इससे खुश रह पाएगा, मेरा क्या है मैं तो मान लूंगा कुछ न सही इकतरफा कह लूंगा, किसीको बताना मत इस कहानी को जाके कोई प्यार नहीं करेगा फिर मुस्कुराके सबका भरोसा उठ जाएगा जाना और हां जा रही हो तो फिर लौटकर मत आना अलविदा, तुम सदा मुस्कुराना... ©SUMIT RANA #lovelife #Trending #instawriters #nojohindi #Nojoto #nojotoquote #Hindi #Love #YourQuoteAndMine