Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिन्दुत्व स्वयं से भिन्न सभी धार्मिक एवं सामाजिक व

हिन्दुत्व स्वयं से भिन्न सभी धार्मिक एवं सामाजिक विचाराधाराओं का सम्मान करता है, इतिहास गवाह हैं कि हिंदुत्व ने कभी भी किसी भिन्न विचारधारा की सीमा का अतिक्रमण नहीं किया, किंतु आत्मसम्मान एवं सांस्कृतिक आस्था की रक्षा के लिए हिंदुत्व का ध्वजवाहक सिपाही किसी से भी टकराने और जीतने की हिम्मत रखता है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की सूक्ति का अनुसरण करते हैं और सभी के लिए मंगल कामना करते हैं किन्तु हमारी इस विनम्रता को हमारी कमजोरी समझने वाले यह याद रखें कि हम भगवान राम, द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण, परशुराम, गुरू गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, रानी पद्मावती, रानी लझ्मीबाई एवं छत्रपति शिवाजी जैसे वीरों एवं वीरांगनाओं के वंशज हैं । हम शास्त्रों का ज्ञान रखते हैं पर साथ ही शस्त्रों पर गहरा अनुसंधान रखते हैं। 

जय जय श्री राम

©गर्व से कहो हम हिन्दू हैं #हिन्दू  #भारत #नोजोटो #संस्कृति
हिन्दुत्व स्वयं से भिन्न सभी धार्मिक एवं सामाजिक विचाराधाराओं का सम्मान करता है, इतिहास गवाह हैं कि हिंदुत्व ने कभी भी किसी भिन्न विचारधारा की सीमा का अतिक्रमण नहीं किया, किंतु आत्मसम्मान एवं सांस्कृतिक आस्था की रक्षा के लिए हिंदुत्व का ध्वजवाहक सिपाही किसी से भी टकराने और जीतने की हिम्मत रखता है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की सूक्ति का अनुसरण करते हैं और सभी के लिए मंगल कामना करते हैं किन्तु हमारी इस विनम्रता को हमारी कमजोरी समझने वाले यह याद रखें कि हम भगवान राम, द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण, परशुराम, गुरू गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, रानी पद्मावती, रानी लझ्मीबाई एवं छत्रपति शिवाजी जैसे वीरों एवं वीरांगनाओं के वंशज हैं । हम शास्त्रों का ज्ञान रखते हैं पर साथ ही शस्त्रों पर गहरा अनुसंधान रखते हैं। 

जय जय श्री राम

©गर्व से कहो हम हिन्दू हैं #हिन्दू  #भारत #नोजोटो #संस्कृति