Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने फ़कीर से कहा- मेरे अपने, मुझे छोड़ कर चले ग

किसी ने फ़कीर से कहा-
मेरे अपने, मुझे छोड़ कर चले गए।
फकीर ने कहा- अगर वो तुम्हारे थे तो, तुम्हारे
पास ही रहने थे चले क्यों गए? ये तुम्हारा
वहम है कि वो अपने थे। क्योंकि अपने होने
का अर्थ ही यही होता है हर हाल में साथ
निभाना। जो साथ छोड़ दे ऐसे व्यक्ति को अपना
मान कर वहम में जीता है इंसान और
दुःखी होता है। जो अपने नहीं होते वो चले
ही जाते है उनका शौक करके दुःखी होने
से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

©KhaultiSyahi #story #fakir #Love #Life_experience #think #motivate #Inspiration #khaultisyahi #awesome
किसी ने फ़कीर से कहा-
मेरे अपने, मुझे छोड़ कर चले गए।
फकीर ने कहा- अगर वो तुम्हारे थे तो, तुम्हारे
पास ही रहने थे चले क्यों गए? ये तुम्हारा
वहम है कि वो अपने थे। क्योंकि अपने होने
का अर्थ ही यही होता है हर हाल में साथ
निभाना। जो साथ छोड़ दे ऐसे व्यक्ति को अपना
मान कर वहम में जीता है इंसान और
दुःखी होता है। जो अपने नहीं होते वो चले
ही जाते है उनका शौक करके दुःखी होने
से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

©KhaultiSyahi #story #fakir #Love #Life_experience #think #motivate #Inspiration #khaultisyahi #awesome
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator