White लोगों को इंसान अक्सर वैसा ही नज़र आता है जैसा वो ख़ुद को लोगों के सामने ज़ाहिर करता है। लोग उसे वैसा ही समझते हैं जैसा उसका किरदार उसकी बातों में,अदब में और बरताव में झलकता है। लेकिन असलियत में वो इंसान क्या है और कैसा है ये बात सिर्फ़ उसके घरवाले जानते हैं या फ़िर वो इंसान जानता है जो हर वक़्त उसके साथ रहता है। और मैंने देखे हैं ज़िंदगी में ऐसे लोग भी जो बाहर कुछ और अपने घर में कुछ और ही होते हैं । हर इंसान ऐसा ही हो ये भी ज़रूरी नहीं लेकिन आज की इस दुनिया में अक्सर ऐसा ही होता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #asaliyat #kirdaar #nojotohindi #Quotes #5Dec