Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कराते सूरज से पूछ ही लिया उसके खुश होने का राज़

मुस्कराते सूरज से पूछ ही लिया उसके खुश होने का राज़
वो बोला - जब तुम खुश रहती हो तो मैं भी मुस्करा देताहूँ।
तुम्हारी खुशी से कितनों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है इसका अंदाजा भी है तुम्हें?
तुम ऊँ सबकी आँखों का नूर हो जो तुम्हें प्यार करते हैं।
उनका अरमान हो आस हो उम्मीद हो
उनकी उम्मीद को कभी मत तोड़ना
अपने सब अज़ीज़ों की मुस्कराहट बरकरार रखना।

©Sneh Lata Pandey 'sneh'
  #मुस्कराते सूरज का राज

#मुस्कराते सूरज का राज #विचार

275 Views