।।।जानने जैसा।।। लोकडाउन में इंसान ही नही जानवर भी परेशानी महसूस कर रहे है। ऐसे में रशिया के एक वाइल्ड लाइफ पार्क में चिंपांज़ी का एक खास पार्क है उसमे लोकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही बंध होने के कारण चिंपांज़ी का समूह boring महसूस करते दिखे। उनकी परेशानी दूर करने के लिए उनके पिंजरे में एक बड़ा tv लगाया गया है जिसमें विविध कार्टून फिल्मे दिखाई जाने लगी तब पाया कि चिंपांज़ी भी कार्टून फ़िल्म देखकर आनंद महसूस करते दिखे।। लायन किंग, फाइंडिंग नेमो जैसे कार्टून शामिल थे।। लायन किंग उनका पसंदीदा कार्टून बन गया है। #जानने जैसा