Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ रहा हूँ, मानो किताब के

जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ रहा हूँ,
मानो किताब के पन्नो को पलट रहा हूँ,
हर पन्ने का अलग आभास तो अलग हैं आधार,
कहीं खूबसूरत जिंदगी के अनुच्छेद ,
तो कहीं धुँधली अक्षर की बनावट हैं लाचार ,
पलटा जो एक पन्ना था मात्र कोरा,
 था वो पन्ना एक बाल श्रमिक का ,
जिसके हिस्से अल्फाज़ो का हैं अभाव,
करता जो दिन रात मेहनत पर आँखो में न हैं कोई भाव ,
एक पन्ना तो था जिर्णोवस्था से चूर,
कुछ मिटे थे अक्षर तो कही कोई थे धुंधले,
ये पन्ना दर्शाता हैं जैसे हो  मजबूर मजदूर
स्वयं के लिए मकां नही पर मंजिलों का अम्बार लगाता हैं,
अपनी मेहनत पर करे विश्वास ,
कभी न किसी से झूठी उम्मीद लगाता हैं,
ये न हो तो कहाँ ये संसार चल पाता हैं,
अभी भी इस किताब के कुछ पन्ने हैं अपलटे ,
रखे रखे आ गई शायद इनमें सिलवटें,
कुछ रंग बिरंगे हैं, कोई सादे हैं तो कई फ़टे,
ये किताब की अनुभूति का सारा सार,
जैसे समाया इसमें संसार।
 Sorry for delay...
#merikitabb 
#keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #7dayz7quotes #collabwithme 
(1) keywordsofvidi ke dwara jo competition shuru kiya gaya tha wo 30th of June ko end kiya ja rha hai ap logo k pas aj milakar 7 days hai.

(2) in 7 days maximum participation dene ki koshish kare.

(3) apko daily topic de diya jayega lekin result nahi result ab sidha June 30th ko diya jayega.
जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ रहा हूँ,
मानो किताब के पन्नो को पलट रहा हूँ,
हर पन्ने का अलग आभास तो अलग हैं आधार,
कहीं खूबसूरत जिंदगी के अनुच्छेद ,
तो कहीं धुँधली अक्षर की बनावट हैं लाचार ,
पलटा जो एक पन्ना था मात्र कोरा,
 था वो पन्ना एक बाल श्रमिक का ,
जिसके हिस्से अल्फाज़ो का हैं अभाव,
करता जो दिन रात मेहनत पर आँखो में न हैं कोई भाव ,
एक पन्ना तो था जिर्णोवस्था से चूर,
कुछ मिटे थे अक्षर तो कही कोई थे धुंधले,
ये पन्ना दर्शाता हैं जैसे हो  मजबूर मजदूर
स्वयं के लिए मकां नही पर मंजिलों का अम्बार लगाता हैं,
अपनी मेहनत पर करे विश्वास ,
कभी न किसी से झूठी उम्मीद लगाता हैं,
ये न हो तो कहाँ ये संसार चल पाता हैं,
अभी भी इस किताब के कुछ पन्ने हैं अपलटे ,
रखे रखे आ गई शायद इनमें सिलवटें,
कुछ रंग बिरंगे हैं, कोई सादे हैं तो कई फ़टे,
ये किताब की अनुभूति का सारा सार,
जैसे समाया इसमें संसार।
 Sorry for delay...
#merikitabb 
#keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #7dayz7quotes #collabwithme 
(1) keywordsofvidi ke dwara jo competition shuru kiya gaya tha wo 30th of June ko end kiya ja rha hai ap logo k pas aj milakar 7 days hai.

(2) in 7 days maximum participation dene ki koshish kare.

(3) apko daily topic de diya jayega lekin result nahi result ab sidha June 30th ko diya jayega.