इस भाग दौड भरी जिंदगी मे सब एक दूसरे के पीछे भाग

इस भाग दौड भरी जिंदगी  मे 
सब एक दूसरे के पीछे भागने मे मशगूल है.
किसी को यह नही पता की जाना कहां है.
सूकून भरी जिंदगी को लाना कहां से है.
कभी खुद केसाथ बैठ के तो देखो  कभी खुद को जी कर तो देखो....🧡✍️

©गीत @मन की पतंग
  #Raat #भागती जिन्दगी
play