दर्द में हंसते हैं और ग़म में जीते हैं, अहले-वफ़ा के अपने तौर-तरीक़े हैं। मैंने तुमको चाहा बस इतना समझो, बाक़ी सब कुछ क़िस्से और क़सीदे हैं। सब कुछ है बस इक तेरे न होने से, सारे मौसम रूठे मंज़र फीके हैं। ख़्वाब तमन्ना हसरत ये मेहमां दिल❤️ के, उनकी ख़ातिर ये सब महज़ लतीफ़े हैं। बिछड़े तो मर जाएंगे..तब कहते थे, अब तेरी यादों के सहारे जीते हैं। बारिश की बूंदों से हम जल जाते हैं, चाहत की बारिश में ऐसे भीगे हैं। साथ हो तुम तो वक़्त ठहर सा जाता है, तुम बिन लम्हे भी सदियों से बीते हैं। आह लबों से निकले तो रुसवाई है, अश्क का दरिया आशिक़ हंसकर पीते हैं। #yqaliem #yqbhaijan #dard #ahlewafa #khwab #tamanna #hasrat #ishq