Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है जाके लौट आयेगा य

दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है
जाके लौट आयेगा ये मेरा दीवाना है

सहर होते ही परिंदे उड़ गये थे जो 
शब में उन्हें शज़र पे लौट आना है
 
ये धूप जो निकली है मेरी छत पे 
कुछ देर में आफताब डूब जाना है
 
सहम जाता हूँ तूफ़ान के नाम से
सूखी लकड़ी का मेरा आशियाना है

रेत पे क़दमों के निशान जैसा मैं
सैलाब आते ही इन्हें मिट जाना है

नज़रंदाज़ कर दो मेरी इन आहों को
बस कुछ चीखें और 'मौन' हो जाना है बस इतनी सी कहानी बस इतना सा फ़साना है..

#dard #parindey #ashiyana #maun #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan
दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है
जाके लौट आयेगा ये मेरा दीवाना है

सहर होते ही परिंदे उड़ गये थे जो 
शब में उन्हें शज़र पे लौट आना है
 
ये धूप जो निकली है मेरी छत पे 
कुछ देर में आफताब डूब जाना है
 
सहम जाता हूँ तूफ़ान के नाम से
सूखी लकड़ी का मेरा आशियाना है

रेत पे क़दमों के निशान जैसा मैं
सैलाब आते ही इन्हें मिट जाना है

नज़रंदाज़ कर दो मेरी इन आहों को
बस कुछ चीखें और 'मौन' हो जाना है बस इतनी सी कहानी बस इतना सा फ़साना है..

#dard #parindey #ashiyana #maun #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan
amitmishra2258

Amit Mishra

New Creator