तेरे इश्क़ में मेरी जां नीलाम मैं हो जाऊं क़तरा क़तरा गिरूँ बदनाम मैं हो जाऊं । सुन आज देती हूँ दिल तुम्हें मैं अपना चल तेरे इज़हार का अंजाम मैं हो जाऊं । चिलचिलाती इस धूप में तू जब काम करे ज़ुल्फ़ों का साया कर तेरी शाम मैं हो जाऊं । --अनुष्का वर्मा #Nojoto