Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बिना कुंडली देखें - पहचानें ग्रहों की स्थिति

White बिना कुंडली देखें - पहचानें ग्रहों की स्थिति

सूर्य यदि आप सच बोलते हैं, अपनी बात से मुकरते नहीं, तो आपका सूर्य अच्छा है।

चंद्र यदि आपका मन स्थिर है, दूसरों के लिए मन में प्यार, दया, भावना है, तो आपका चंद्र अच्छा है।

मंगल -यदि गुस्सा आने पर भी आप अपने पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो आपका मंगल अच्छा है।

बुध यदि आपका व्यवहार सबसे अच्छा है और आपकी वाणी अच्छी है, तो आपका बुध अच्छा है।

गुरु यदि आप ज्ञानी होकर भी अहंकारी नहीं है, तो आपका गुरु अच्छा है।

शुक्र यदि आप जिससे प्रेम करते हैं, उसी से शादी भी करते हैं, तो आपका शुक्र अच्छा है।

शनि यदि आप अपने सभी कार्य सही समय पर ईमानदारी से करते हैं, तो आपका शनि अच्छा है !

राहु यदि आपके ससुराल वालों से रिश्ते अच्छे हैं, तो आपका राहु अच्छा है।

केतु यदि आपके ननिहाल से संबंध अच्छे हैं व उनसे आपको सुख प्राप्त होता है, तो आपका केतु अच्छा है।

©शैलेन्द्र यादव
  #ज्योतिषी_की_कलम_से