White कहते हो "चलो कुछ बात करते हैं " ठहरो तुम किसकी बात करते हो ? वो जो ठहरा रहा तुम्हारे लिए तैरना आता था जिसको मग़र बैठा पड़ा रहा किनारे लिए कुछ उमड़ रहा था उसके मन में "बादल सा" मग़र दिखता कहाँ था ? मन की बात कभी दिखती भी हैं क्या ? सुनो फ़िक्र तुमको आज ही क्यों हुई ? मग़र अब वो वह मरकट मछली हैं जिसे नीर ने अपनाया ही नहीं और मिट्टी ने भी दफनाया नहीं। ©shreya upadhayaya #love_shayari 'लव स्टोरीज' लव स्टेटस शायरी लव रोमांटिक शायरी लव रोमांटिक