Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत और माँ एक माँ है, जो हमें जन्म देती है, एक

भारत और माँ 

एक माँ है, जो हमें जन्म देती है, 
एक माँ है जो हम सबको जन्म देती है,
क्या फ़र्क है इस माँ और धर्ति माँ में?
माँ तो माँ होती है. 
कभी हसी में,कभी मज़ाक में,तो कभी प्यार से 
दे देते हैं माँ की गाली सब, 
और एस देश के देश भक्त बने फ़िर्ते है 
क्या मानते है वो एस धर्ति को माँ ? 
जो अपनी और दूसरे की माँ मे फ़र्क करना जानते है? 
दूसरे की हो या अपनी माँ तो माँ होती है 
हर बात पे गाली देने की आदत होगी ना? 
क्या कर लेंगे वो ज़िन्दगी में? 
क्या कर दें उन्हें माफ़ जो बात बात पर माँ की गाली देते है 
क्या वो भी है माँ के भक्त!! 
अपनी माँ, किसी और की माँ और भारत माँ .
माँ तो माँ होती है #republic day #poem
भारत और माँ 

एक माँ है, जो हमें जन्म देती है, 
एक माँ है जो हम सबको जन्म देती है,
क्या फ़र्क है इस माँ और धर्ति माँ में?
माँ तो माँ होती है. 
कभी हसी में,कभी मज़ाक में,तो कभी प्यार से 
दे देते हैं माँ की गाली सब, 
और एस देश के देश भक्त बने फ़िर्ते है 
क्या मानते है वो एस धर्ति को माँ ? 
जो अपनी और दूसरे की माँ मे फ़र्क करना जानते है? 
दूसरे की हो या अपनी माँ तो माँ होती है 
हर बात पे गाली देने की आदत होगी ना? 
क्या कर लेंगे वो ज़िन्दगी में? 
क्या कर दें उन्हें माफ़ जो बात बात पर माँ की गाली देते है 
क्या वो भी है माँ के भक्त!! 
अपनी माँ, किसी और की माँ और भारत माँ .
माँ तो माँ होती है #republic day #poem