Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिर हमें किस किस जुर्म की सज़ा मिल रही है ? क्यूं

आखिर हमें किस किस जुर्म की सज़ा मिल रही है ? 
क्यूं जन की जाने संसाधनो की कमी से जा रही है ? 

कुछ कारण  इस प्रकार है !

1. हम पर्यावरण संवर्धन में बेपरवाह रहे । 
    प्लास्टिक थेली त्याग कपड़े की थेली ले जाने में 
    और घर से स्टील की बोतल में पानी भर कर ले जाने में 
    कोई परेशानी न होते हुए भी ऐसा न कर पाये ।

2. महामारी के बाद नियम पालन में कोताही बरतते रहे ।

3. गम्भीरता को न समझते हुए धार्मिक राजनैतिक 
    जन जमाव कर महामारी की आग में घी डालते रहे ।

4. जमीनी सच्चाई को न समझ संसाधनो का सदुपयोग 
    न कर पाये, भावनात्मक मुद्दों के राजनैतिक खेल का 
    शिकार होते रहे।

5. अच्छे सच्चे जनप्रतिनिधि ना चुन सके । अनपड़ और
    अपराधियों से जनहित की जय संभव ही नहीं ।

©Ashok Mangal #corona 
#lockdown 
#AaveshVaani 
#vaccineshortage
आखिर हमें किस किस जुर्म की सज़ा मिल रही है ? 
क्यूं जन की जाने संसाधनो की कमी से जा रही है ? 

कुछ कारण  इस प्रकार है !

1. हम पर्यावरण संवर्धन में बेपरवाह रहे । 
    प्लास्टिक थेली त्याग कपड़े की थेली ले जाने में 
    और घर से स्टील की बोतल में पानी भर कर ले जाने में 
    कोई परेशानी न होते हुए भी ऐसा न कर पाये ।

2. महामारी के बाद नियम पालन में कोताही बरतते रहे ।

3. गम्भीरता को न समझते हुए धार्मिक राजनैतिक 
    जन जमाव कर महामारी की आग में घी डालते रहे ।

4. जमीनी सच्चाई को न समझ संसाधनो का सदुपयोग 
    न कर पाये, भावनात्मक मुद्दों के राजनैतिक खेल का 
    शिकार होते रहे।

5. अच्छे सच्चे जनप्रतिनिधि ना चुन सके । अनपड़ और
    अपराधियों से जनहित की जय संभव ही नहीं ।

©Ashok Mangal #corona 
#lockdown 
#AaveshVaani 
#vaccineshortage
ashokmangal4769

Ashok Mangal

Gold Subscribed
New Creator