Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज फिर वो अजनबी हवा छुआ है, आज फिर ख्वाबों से जगी

आज फिर वो अजनबी हवा छुआ है,
आज फिर ख्वाबों से जगी हूं,
इक अजीब सा अहसास अब डर में बदल रहा है,
क्या तुम चाह रहे हो??
क्यों रूबरू होने से कतरा रहे हो?
दिल शनै-शनै डर रहा है,,👻👻👻
इस पहेली को जानने की जिज्ञासा हो रही है!
चलो एक और मौका फिर दे रही हूं,
प्रश्नचिह्न् फिर छोड़ रही हूं!
बात करनी थी तुमसे ! आखिर कौन हो तुम? quote_की_पहली_कड़ी👻 👇
 बात करनी थी तुमसे! आखिर कौन हो तुम? 
नींद में आ ख्वाबों से जगाने वाले,
अपनापन का अहसास दिलाने वाले,
क्या रिश्ता है तेरा मुझसे?
क्या वास्ता है तेरा मुझसे?
आखिर कौन हो तुम??
#yqdidiquotes#yqhindi
आज फिर वो अजनबी हवा छुआ है,
आज फिर ख्वाबों से जगी हूं,
इक अजीब सा अहसास अब डर में बदल रहा है,
क्या तुम चाह रहे हो??
क्यों रूबरू होने से कतरा रहे हो?
दिल शनै-शनै डर रहा है,,👻👻👻
इस पहेली को जानने की जिज्ञासा हो रही है!
चलो एक और मौका फिर दे रही हूं,
प्रश्नचिह्न् फिर छोड़ रही हूं!
बात करनी थी तुमसे ! आखिर कौन हो तुम? quote_की_पहली_कड़ी👻 👇
 बात करनी थी तुमसे! आखिर कौन हो तुम? 
नींद में आ ख्वाबों से जगाने वाले,
अपनापन का अहसास दिलाने वाले,
क्या रिश्ता है तेरा मुझसे?
क्या वास्ता है तेरा मुझसे?
आखिर कौन हो तुम??
#yqdidiquotes#yqhindi
rupamjha5990

Rupam Jha

New Creator