एक जवान की भी जिंदगी अजीब होती है सहाब, जब देश की सेवा में बोर्डर पर होता है तो... ख्याल आता है सर्दी हो गयी शहर में होते तो सायद घर चले जाते लेकिन जब घर में छुटी कट रही होती है तब कोई शहीद की खबर आती है .. फिर ख्याल आता है हम दोनो भीड़ जाते, दुश्मन घिर जाते, भाई के प्राण बच जाते, काश हम तैनात ए बॉर्डर होते।। ©sumit mandholia #foji #poem #poetry_addicts #poetryup #poetryunplugged #IndianArmy