Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेहरे पर एक मुस्कान थी लतीफा सुनाते हुए रो पड़ा था

चेहरे पर एक मुस्कान थी लतीफा सुनाते हुए
रो पड़ा था मैं महफ़िल को हँसाते हुए, 

मेरी कहानी के किरदार सभी सच्चे थे
पर खामोश रहे सब मेरा किस्सा सुनाते हुए,

शख्स और भी मिल जाएंगे जमाने में उस जैसे 
टूट गया था आईना मुझे यह बात समझाते हुए,

मैं दोजख की आग तक गया, चिंगारी की खोज में, 
जला लिया दामन चराग राहों में उनकी जलाते हुए,

सारे नग्में, गजले, राग भूल सा गया हूं मैं
एक अर्से से एक नाम गुनगुनाते हुए,

©Sandeep Albela #FindingOneself
#sandeep_albela #top_writter #love  #life #shayari #yqgorakhpur #lucy #gazal
चेहरे पर एक मुस्कान थी लतीफा सुनाते हुए
रो पड़ा था मैं महफ़िल को हँसाते हुए, 

मेरी कहानी के किरदार सभी सच्चे थे
पर खामोश रहे सब मेरा किस्सा सुनाते हुए,

शख्स और भी मिल जाएंगे जमाने में उस जैसे 
टूट गया था आईना मुझे यह बात समझाते हुए,

मैं दोजख की आग तक गया, चिंगारी की खोज में, 
जला लिया दामन चराग राहों में उनकी जलाते हुए,

सारे नग्में, गजले, राग भूल सा गया हूं मैं
एक अर्से से एक नाम गुनगुनाते हुए,

©Sandeep Albela #FindingOneself
#sandeep_albela #top_writter #love  #life #shayari #yqgorakhpur #lucy #gazal