#भेंट (मुलाक़ात ) हर किसी की मृत्यु से भेंट होगी ईश्वर कटघरे में पूछेगा हर इक से कितने ख्वाब टूटे तुम हज़ार दर्द सुनाने लगोगे अंतिम पंक्ति की सराहना चाहती हूँ ये अंतिम भेंट मृत्यु की बस रिवाज है ज़िंदा लाश बनकर ज़िन्दगी जीना क्या कोई मजाक है फिर वो ईश्वर तुम्हे ज़िन्दगी की भेंट (उपहार )दोबारा देगा... तुम अगली भूमिका के लिए अब तैयार हो... (किस लालचवश तुमने दूसरी बार भेंट लिया ) क्या अधूरा छूट गया था..... ©Mallika